गिरडीह, जुलाई 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीएसओ गुलाम समदानी ने बुधवार को अपने चैंबर में एमओ, गोदाम प्रभारियों और कार्यालय कर्मी के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने जून और जुलाई माह में अनाज वितरण के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने सभी डीलरों को 10 जुलाई तक अगस्त माह के अनाज का उठाव कर लेने की सख्त हिदायत दी। कहा कि कोशिश करें कि 20 जुलाई तक कार्डधारियों में अनाज वितरण कर दें। उन्होंने अनाज वितरण के लिए 31 जुलाई तक का अंतिम डेडलाईन दिया। बैठक में एमओ भुनेश्वर दास, प्रधान मरांडी, सहायक कर्मी मुरारी राम, विकास कुमार आदि थे। ग्रीन कार्ड में दें सितंबर का अनाज: कहा कि ग्रीन कार्डधारियों को सितंबर 2024 के बैकलॉग का अनाज 15 जुलाई तक वितरण कर दें। 16 से 31 जुलाई के बीच इन्हें चालू माह जुलाई का अनाज वितरण करें। उन्होंने सभी संपन्न परिवारों से राशन...