मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। छपरा मेघ पंचायत में रविवार को उपभोक्ताओं ने अनाज की घटतौली पर जमकर हंगामा किया। उपभोक्ताओं ने बताया कि जनवितरण दुकानदार पिंटू कुमार द्वारा घटतौली कर खाद्यान्न दिया जा रहा है। आशंका पर इलेक्ट्रिक तराजू से अनाज को तौला गया तो वजन कम था। उपभोक्ता किरण देवी ने बताया कि 25 किलो खाद्यान्न मिला था। दूसरे तराजू पर वजन करने पर 21 किलो हुआ। पन्ना लाल महतो का 35 किलो के बदले 33 किलो था। इसी तरह सूरज महतो को दो किलो कम था। जगदीश महतो, रंजीत कुमार, सविता देवी, रहमूद, इस्लाम, कुरैशा खातून, गुलशन खातून, रवीना खातून एवं सायरा खातून ने बताया कि दो से चार किलो तक वजन कम था। जनवितरण विक्रेता पिंटू कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं का आरोप बेबुनियाद है। सभी को सही से तौल कर अनाज दिया जाता है। इस बार 11 क्विंट...