मधुबनी, सितम्बर 13 -- मधेपुर, निज संवाददाता। काफी मात्रा में सरकारी अनुदानित खाद्यान्न की कथित कालाबाजारी का मामला सामने आया है। यह मामला मधेपुर प्रखंड की गढ़गांव पंचायत के डीलर महेश प्रसाद सिंह से संबंधित है। मधेपुर प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार द्वारा दुकान की जांच एवं निरीक्षण में यह मामला उजागर हुआ है। मालूम हो कि यह जांच पूरे बिहार राज्य में प्रधान सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार द्वारा दी गई आदेश के आलोक में की गई है। इस संबंध में मधेपुर के एमओ नवीन कुमार ने गुरुवार शाम भेजा थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें गढ़गांव पंचायत के पीडीएस डीलर महेश प्रसाद सिंह को नामजद किया गया है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने प्राथमिकी में कहा है कि 4 सितंबर 25 को गढ़गांव पंचायत के जनवितरण प्रणाली...