नवादा, जनवरी 1 -- मेसकौर, निज प्रतिनिधि अनाज की कालाबाजारी करने के आरोप में सीतामढ़ी पुलिस ने छापेमारी कर एक जन वितरण प्रणाली के विक्रेता को लखौरा गांव से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपित लखौरा गांव का डीलर अजय कुमार चौधरी है। थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि रसलपुरा पंचायत के लखौरा गांव के डीलर अजय कुमार चौधरी व लखिचंद रविदास पर अनाज की कालाबाजारी करने के विरुद्ध 20 सितंबर को कांड संख्या-123/25 दर्ज कराई गयी थी। लखौरा के डीलर अजय कुमार चौधरी पर 116.34 क्विंटल चावल और 07.49 क्विंटल गेहूं (कुल 123.84 क्विंटल) तथा लखिचंद रविदास डीलर पर 501.65 क्विंटल चावल व 238.19 क्विंटल गेहूं की कालाबाजारी का आरोप है। रजौली एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन के आदेश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजित कुमार ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिक...