पाकुड़, नवम्बर 10 -- जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह ने सोमवार को प्रखंड परिसर में स्थित अनाज गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने गोदाम की साफ-सफाई प्रति दिन करने का निर्देश सहायक गोदाम प्रबंधक कुंदन कुमार को दिया। उन्होंने अनाज का गोदाम में भंडारण करने के लिए नियम का जानकारी दिया और विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया लकड़ी के स्टेक के ऊपर चावल बोरा लगाने का निर्देश दिया। साथ ही डाकिया योजना का अनाज का पेकिटिंग प्लास्टिक के चट पर रखकर करने का भी निर्देश दिया। गोदाम के ऑपरेटर देवचंद्र ठाकुर को प्रतिदिन गोदाम से अनाज निकलने व आने का रिपोर्ट फॉर्मेट में भरकर जिला भेजने का हिदायद दिया। उन्होंने शक्त निर्देश दिया कि प्रतिदिन अनाज का ब्योरा भेजे अन्यथा मानदेह काट दिया जाएगा। वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा को क्षेत्र के राशन दुकानदार...