हाजीपुर, फरवरी 12 -- गोरौल। संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के रसूलपुर तुर्की गांव के जनवितरण प्रणाली बिक्रेता द्वारा उपभोक्ता को खाद्यान न देकर कालाबाजारी में बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी तब मिली ज़ब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदित्या भारती ने भौतिक सत्यापन की। आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा इस मामले में शंभू कुमार पीडीएस दुकानदार से जबाव मांगा गया। लेकिन, उसने कोई जबाब नहीं दिया। आपूर्ति पदाधिकारी ने इसकी जानकारी एसडीओ महुआ किशलय कुशवाहा को दिया। इसमें बताया गया कि रसूलपुर तुर्की गांव के पीडीएस दुकानदार ने 1200 क्वींटल चावल और गेहूं को उपभोक्ताओं के बीच वितरण नहीं कर कालाबाजारी में बेच दिया है, जिसकी कीमत करीब 38 लाख रूपये है। एसडीओ ने उक्त दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। एमओ ने एसडीओ के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करा ...