अररिया, सितम्बर 11 -- शंकरपुर पंचायत के मेंहदीपुर वार्ड एक व मैगरा वार्ड दो का मामला मामले की होगी जांच, दोषी पाये जाने पर होगी कार्रवाई: सदर एसडीओ कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि शंकरपुर पंचायत के मेंहदीपुर वार्ड एक व मैगरा वार्ड दो में राशन कटौती से नाराज लाभुकों ने पीडीएस दुकान पर बुधवार को जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी भी की। लाभुक मनोज सिंह, शिवानन्द सिंह, पप्पु कुमार सिंह, संजय मुखिया, सकलदेव सिंह, बालकृष्ण सादा, बालचंद सदा, अक्षय मुखिया, मो बासो देवी, सुशीला देवी, जीतनी देवी, तेतरी देवी, सुकनी देवी, चांदनी देवी आदि ने बताया कि डीलर बहादुर साह के द्वारा प्रत्येक माह प्रति यूनिट एक किलो अनाज काट रहा है। जबकि अगस्त माह में राशन नहीं दिया गया है। जबकि सितंबर माह में भी प्रति यूनिट एक किलो राशन काट रहा है। इसके साथ ही अंत्य...