गिरडीह, मई 31 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र में गोदाम से लेकर डीलर व डीलर से लेकर लाभुकों के बीच अनाज वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो। इसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख गौतम सिंह व बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास के संयुक्त तत्वाधान में सभी जिला परिषद सदस्य, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख सिंह ने कहा कि जून, जुलाई व अगस्त तीन माह का जून माह में अनाज कार्डधारियों के बीच वितरण करना है। वितरण में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायगी। निर्णय लिया गया कि तीन माह का अनाज कार्डधारियों को सही समय पर तथा सही मात्रा में कैसे मिले, इसके लिए सर्वसम्मति से रोस्टर तैयार किया गया। जिसमें पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों को व्हाट्सप्प ग्रुप...