कटिहार, दिसम्बर 11 -- कटिहार, वरीय संवाददाता लोकसभा में सांसद तारिक अनवर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दक्षता और बिहार, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में भंडारण व वितरण से जुड़ी गंभीर समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने सदन में कहा कि सरकारी दावों और जमीनी हकीकत के बीच गहरी खाई है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। केंद्र सरकार ने अपने जवाब में पी.ई.जी. योजना, आधुनिक साइलो निर्माण, एसेट मोनेटाइजेशन और पीएसीएस स्तर पर गोदाम निर्माण जैसी योजनाओं का हवाला दिया, लेकिन सांसद अनवर ने इन योजनाओं की वास्तविक प्रगति पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार में एफसीआई और राज्य एजेंसियों के पास लगभग 23.5 लाख मीट्रिक टन भंडारण क्षमता होने के बावजूद कटिहार समेत कई जिलों में लाभार्थियों को समय पर और पूरी मात्रा...