सीवान, जुलाई 30 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के दो पैक्सों सराय पड़ौली एवं गोपालपुर द्वारा समय से सीएमआर की आपूर्ति नहीं किए जाने पर उनके खिलाफ सेंट्रल को-ऑपरेटिंव बैंक द्वारा 25 जुलाई को ढोल- नगाड़ों के साथ नोटिस दिया गया था। इसमें उन्हें संबंधित मिल पर 27 जुलाई तक सीएमआर के लिए बकाया धान की आपूर्ति करने का समय दिया था। इसे लेकर प्रखंड के सराय पड़ौली के पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश साह, प्रबंधक संगीता कुमारी और गोपालपुर के पैक्स अध्यक्ष प्रमोद सिंह और प्रबंधक नीतू कुमारी को नोटिस दिया गया था। सराय पड़ौली पैक्स के पास 116 मैट्रिक टन सीएमआर बकाया था।जिसके एवज में समय बीतने के बाद एक लॉट धान संबंधित मिल को उपलब्ध कराई गई है। जबकि गोपालपुर पैक्स के पास 116 मैट्रिक टन सीएमआर बकाया था। इसके एवज में दो लॉट धान संबंधित मिल को उपलब्ध क...