रांची, मई 12 -- रांची। लोजपा पारस गुट के अध्यक्ष व भारतीय खाद्य निगम सलाहकार समिति झारखंड के पूर्व सदस्य राजकुमार राज ने झारखंड में भारतीय खाद्य निगम के अनाजों के रखरखाव एवं ट्रांसपोर्टिंग से लेकर हैंडलिंग तक के संवेदकों की कार्यशाली पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि अनाजों के रखरखाव में गड़बड़ी हो रही है। राज ने कहा कि यह जानकारी प्राप्त हुई है कि तीन-तीन एरिया मैनेजर के ब्लैकलिस्टेड करने की रिपोर्ट के बावजूद भी एक संवेदक को ब्लैक लिस्ट नहीं किया जा रहा है। गोड्डा के पोड़ैयाहाट में हजारों टन अनाज गोदाम के बाहर पानी और धूप में खराब हो रहा है, इसका रखरखाव नहीं किया जा रहा। राज ने कहा कि शीघ्र ही वह इस संबंध में मंत्री उपभोक्ता मामले एवं खाद आपूर्ति को मिलकर अपनी बात रखेंगे और झारखंड में भारतीय खाद्य निगम के पूरे खेल को बताएंगे l

हिंदी हिन...