नई दिल्ली, मई 5 -- आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। पाेस्टर में 10 नए चेहरे नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म के जरिए ये नए 10 कलाकार एक्टिंग में डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म के पोस्टर के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस हुई है। ये फिल्म 20 जून के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आइए बताते हैं कि इस फिल्म के साथ जून में और कौन कौन-सी फिल्में आने वाली हैं।हाउसफुल 5 'हाउसफुल 5' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर समेत 18 कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 6 जून के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।एलियो अमेरिकन एनिमेटेड साइंस फिक्शन एडवेंचर फिल्म 'एलियो' 20 जून क...