नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- पॉपुलर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दर्शकों के लिए खुशखबरी है। 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का टीजर रिलीज हो गया है। इतना ही नहीं, सीरीज की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। इसके साथ ही शो की स्टारकास्ट का भी खुलासा कर दिया गया है। जी हां, इस बार दो नए सुपरस्टार्स नजर आएंगे जो शो में विलेन का किरदार निभाएंगे।कैसा है टीजर? टीजर की शुरुआत में श्रीकांत की पत्नी सुचित्रा (प्रियामणि) कहती हैं, "चार सालों में बहुत कुछ हुआ है-धृति कॉलेज में है, और अथर्व ने बैले डांस क्लासेस शुरू कर दी हैं। शुक्र है, कम से कम अब तो उसने कुछ अच्छा करना शुरू कर दिया है। लेकिन हमारे प्यारे तिवारी सर... पिछले चार सालों से वो बस एक ही काम कर रहे हैं।" इसके बाद कैमरा श्रीकांत की तरफ घूमता है और श्रीकांत गाने की प्रैक्टिस करते नजर आते हैं।सीजन 3 म...