नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- नेटफ्लिक्स की क्राइम ड्रामा सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा सीजन नवंबर में आने वाला है। जी हां, मेकर्स ने शो की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। इसके साथ ही शो का ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। इस बार शेफाली शाह के सामने हुमा कुरैशी होंगी। सामने आए वीडियो के मुताबिक, दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।शो की रिलीज डेट इंस्टाग्राम पर 'दिल्ली क्राइम 3' का ट्रेलर जारी करते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, 'तर्क से परे, सीमाओं से परे। एक ऐसा केस जो हर हद पार करेगा। दिल्ली क्राइम सीजन 3 देखें, 13 नवंबर से, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।'कैसा है ट्रेलर? ट्रेलर की शुरुआत, एक न्यूज से होती है। दिल्ली पुलिस ने लड़कियों से भरा ट्रक पकड़ा है और अब डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) यानी 'मैडम सर' के अगु...