इटावा औरैया, नवम्बर 13 -- बड़े स्टेशनों की तरह इटावा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही मजबूत फोटो.40. जंक्शन पर लगाए गए डीएफएमडी के बीच से होकर गुजरते यात्री इटावा, संवाददाता । दिल्ली में हुये धमाके के बाद हर ओर सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है। इटावा जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया जा रहा है। जंक्शन के प्लेटफार्मों पर यात्री अब डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी ) से गुजर कर ही जा सकेंगे। एक नंबर प्लेटफार्म के प्रवेश द्वार पर दो डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं जिसका संचालन आरपीएफ और जीआरपी करेगी। दोनों डिटेक्टर ने काम करना शुरू भी कर दिया है। इटावा जंक्शन पर वैसे तो आर पीएफ और जीआरपी डटी रहती है। समय-समय पर दोनों फोर्स हैंड मेटल डिटेक्टर लेकर यात्रियों के सामान की चेकिंग भी करते हैं लेकिन जंक्शन के मुख्य प्रवेश द्वार पर आ...