गाज़ियाबाद, जुलाई 14 -- गाजियाबाद, संवाददाता। उज्बेकिस्तान में आयोजित होने वाली वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए भारत की अंडर-17 टीम की घोषणा कर दी गई। इसमें जिले के अनस चौधरी को टीम का कप्तान बनाया गया है। कप्तान बनने पर अनस को जिला वॉलीबॉल संघ ने सम्मानित किया है।जिला अध्यक्ष धर्मवीर डबास एवं सचिव अलाउद्दीन चौधरी ने बताया कि अनस की इस उपलब्धि से जिले का मान बढ़ा है। उन्हें उम्मीद है कि अनस और पूरी टीम शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनेगी। वॉलीबॉल चैंपियनशिप 15 से 19 जुलाई तक उज्बेकिस्तान में खेली जाएगी।इसमें कई देश के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...