नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कॉन्टेंट की कोई कमी नहीं है। हर रोज तमाम नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, लेकिन उन कहानियों की बात ही कुछ और होती है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित होती हैं। यह सोचकर ही रोमांच कई गुना बढ़ जाता है कि जो हम देख रहे हैं, वाकई में कभी हुआ होगा। तो चलिए जानते हैं ओटीटी जायंट नेटफ्लिक्स पर मौजूद कुछ ऐसी डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के बारे में जो कुछ ऐसे अनसुलझे रहस्यों पर आधारित हैं, जो आपका होश उड़ा देंगे।1. अनसॉल्वड मिस्ट्रीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस डॉक्यूमेंट्री का हर एपिसोड आपका होश उड़ाने के लिए काफी है। हर एपिसोड में एक नई कहानी और घटना है, जिसका आज तक ना तो विज्ञान और ना ही दुनिया के पास कोई जवाब है कि आखिर ऐसा किस तरह हुआ होगा। इन अनसुलझे रहस्यों में लोगों के गायब होन...