बदायूं, अगस्त 7 -- बदायूं। एक दिवसीय दौरा पर आईं राज्य महिला आयोग सदस्य अवनी सिंह ने कहा कि महिलाएं अपने ऊपर हो रहे किसी भी प्रकार के अत्याचार को बर्दाश्त न करें। महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए महिला आयोग हर क्षण उनके साथ खड़ा है। कहा, महिलायें अपनी बात खुलकर रखें और अधिकारियों से शिकायत करें, जो अधिकारी न सुने तो हमें बताएं। ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर शिकंजा कसा जाये। बुधवार को एक दिवसीय दौर पर राज्य महिला आयोग की सदस्या अवनी सिंह का जनपद आगमन हुआ। वह सीधे शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची, यहां सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में अवनी सिंह की अध्यक्षता में जनसुनवाई की गई। इसके बाद ब्लॉक सालारपुर में जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, अतिरिक्त विवाह, घरेलू हिंसा से संबधित कुल 13 शिकायती पत्र प्...