मोतिहारी, मई 12 -- चकिया, एक संवाददाता। बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के आह्वान पर बुधवार से सभी राजस्व कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में अनश्चितिकालीन अवकाश पर चले गए हैं। राजस्व कर्मी अनश्चितिकालीन अवकाश पर जाने से जाति, आवासीय, आय, लगान नर्धिारण, एल पी सी तथा राजस्व संबंधित अन्य कार्य प्रभावित हुआ है। अंचल अंतर्गत उक्त कार्यों के लिए दुर दराज से आने वाले जरुरतमंदों को बैरंग वापस लौटना पड़ा है। सामूहिक अवकाश पर गए कर्मचारी 17 सूत्री मांगों को लेकर संगठन के आह्वान पर अनश्चितिकालीन अवकाश पर चले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...