हमीरपुर, जनवरी 10 -- मौदहा, संवाददाता। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गऊघाट छानी के मजरा परसदवा डेरा में छानी-भुलसी सड़क निर्माण को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन शनिवार को छठवें दिन भी जारी रहा। अनशनकारियों को आज समाजसेवी विजय द्विवेदी एडवोकेट का समर्थन मिला। उन्हीं की अगुवाई में ग्रामीणों ने अनशन स्थल से तीन किमी लंबी तिरंगा यात्रा भी निकाली। जिसमें शामिल महिलाएं और बच्चे 'बुंदेलखंड की है ललकार, सड़क बनेगी अबकी बार' जैसे जोशीले नारे लगाते हुए चल रहे थे। शुक्रवार की शाम बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना की टीम ने भी अनशन स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मांगों का समर्थन किया। ग्राम पंचायत गऊघाट छानी का केन नदी के बीहड़ों में बसा परसदवा डेरा दशकों से सड़क की समस्या से जूझ रहा है। इस डेरे तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है। बारिश के दिनों में इस डेरा के बाशिंदे सड़क ...