कौशाम्बी, मार्च 9 -- पुरखास चौराहा से लेकर केवट पुरवा गांव तक की बदहाल सड़क के मरम्मतीकरण को शुरू किया गया क्रमिक अनशन असरकारी साबित हुआ। शनिवार की देर रात गांव पहुंचे जिम्मेदार अफसरों ने अनशनकारियों को 24 घंटे के भीतर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद अनशन समाप्त कर दिया गया है। हालांकि, अनशन की अगुवाई कर रहे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ग्रामीणों संग गांव में ही डटे हुए हैं। सोमवार की सुबह से काम नहीं चालू होने पर बेमियादी आंदोलन की चेतावनी दी है। नेवादा विकास खंड क्षेत्र के पुरखास चौराहा से केवट पुरवा गांव तक की दूरी लगभग पांच किलोमीटर है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क पूरी तरह से गड्ढ़ों में तब्दील हो चुकी है। सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक के गड्ढ़े हैं। इनमें गंदा पानी और कीचड़ भरा हुआ है। इसकी वजह से आने-जाने में परे...