बेगुसराय, फरवरी 24 -- मटिहानी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय परिसर में 20 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठे पूर्व उपप्रमुख सोनेलाल साह की तबीयत बिगड़ने लगी है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संतोष झा ने स्वास्थ्य कर्मियों को भेज कर सोनेलाल साह का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। बीपी डाउन था। परीक्षण के बाद सोनेलाल साह को चिकित्सा अधिकारी ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। इसके बाद बीडीओ अतुल प्रसाद, सीओ पृथा अखौरी, मटिहानी थाना के पुलिस अधिकारी अनिल मिश्रा, सब इंस्पेक्टर नीतू कुमारी ,अनु कुमारी दलबल के साथ सोनेलाल साह से वार्ता करने के लिए आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे। धरना पर बैठे सोनेलाल साह ने सदर अस्पताल जाने से इनकार कर दिया। कहा कि धरनास्थल से या तो उनका शव उठेगा या उनकी मांगे पूरी होगी। वार्ता उपरांत सभी अधिकारी वहां से लौट गए। एंबुलेंस को भी वापस कर दिया ग...