उरई, नवम्बर 17 -- कालपी। सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे नसीरपुर के ग्रामीणो का अनशन समाप्त हो गया। रविवार देर रात एसडीएम के आश्वासन के बाद उन्होने अपना आन्दोलन वापस ले लिया है। नसीरपुर से अटरिया के बीच दो से ढाई किमी का फासला है। जिसमे नसीरपुर गांव कालपी विधानसभा में है तो अटरिया उरई विधान सभा का गांव है। मामला दो विधान सभाओ के बीच का होने के चलते उक्त रोड अभी तक पक्का नहीं हो सका है जिसके चलते गत विधान सभा चुनाव के दौरान नसीरपुर के ग्रामीणो ने मतदान नहीं किया था हालाकि उस दौरान प्रशासन ने काफी मान मनौवल भी की थी लेकिन बात नहीं बनी थी लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने यहां पर सड़क निर्माण की कवायद शुरू नहीं की थी जिससे ग्रामीणो मे नाराजगी बढ़ गयी थी और उन्होने सड़क पक्की न होने पर 16 नवम्बर से अनशन करने की चेतावनी भी प्रशासन को दी थी और...