नई दिल्ली, जुलाई 13 -- जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल की तबीयत बिगड़ गई है। दरअसल आशीष मंडल पिछले चार दिनों से अनशन कर रहे हैं और इसी वजह से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई है। बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल बाढ़ पीड़ितों के मुआवजे की मांग पर डटे हैं। आशीष मंडल नाथनगर विधानसभा के सबोर प्रखंड के मसाढ़ू में बाढ़ पिछले साल कटाव की वजह प्रभावित हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पिछले साल गंगा नदी ने इस इलाके में रहने वाले लोगों के घर को लील लिया था। इस विनाशलीला की वजह से करीब 60 लोग बेघर हो गए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक इनमें से महज 11 लोगों को मुआवजे के तौर पर जमीन दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...