हरिद्वार, जून 18 -- जिला अस्पताल के डॉ. विकास दीप को जिला अस्पताल प्रबंधन ने कार्यमुक्त कर दिया है। डॉ. विकास दीप ने पौड़ी जिला अस्पताल में कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। लेकिन उनका कहना है वो गुरुवार से जिला महिला अस्पताल परिसर में बने नए भवन के बाहर बैठकर अनशन जारी रखेंगे। जिला अस्पताल की वर्तमान इमारत के जर्जर घोषित होने के बाद उसके ध्वस्तीकरण के आदेश आ चुके हैं। यह भी तय हुआ है कि इमारत के ध्वस्त किए जाने पर जिला अस्पताल की ओपीडी का संचालन जिला महिला और मेला अस्पताल में होना है। दोनों अलग अलग भवनों में ओपीडी के संचालन के आदेश के खिलाफ डॉ. विकास दीप ने अनशन शुरू कर दिया था लेकिन उनके पौड़ी जिला अस्पताल में तबादले के आदेश भी आ गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...