प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 2 -- प्रतापगढ़/डेरवा, संवाददाता। बैनामे की जमीन पर कब्जे के लिए भटक रही महिला कलक्ट्रेट में धरने पर बैठी तो रविवार को उसकी हालत बिगड़ गई। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मामला संज्ञान में आने पर डीएम ने फटकार लगाई तो अधिकारियों ने बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटा दिया। जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा बाजार में रामकुमार मोदनवाल के पास रहने के लिए घर नहीं है। आर्थिक स्थिति भी खराब है। रामकुमार की पत्नी रीता देवी ने 2022 में बाजार के पीछे मकान बनाने के लिए 22 फीट जमीन खरीदी थी। एक प्रभावशाली व्यक्ति उसे कब्जा नहीं करने दे रहा था। रीता अधिकारियों का चक्कर लगाकर थक गई। एसडीएम ने पैमाइश कर कब्जा दिलाने का निर्देश भी दिया, लेकिन विरोधी के प्रभाव के कारण उस पर अमल नहीं हो सका। ऐसे में चार दिन पहले रीता कलक्ट्रेट प...