बक्सर, जून 29 -- आंदोलन रोड बनाने वाले संवेदकों के भी हाथ-पांव फूलने लगे हैं नया भोजपुर गांव में जाने वाले तीन रोड जर्जर हो चुके हैं फोटो संख्या-12, कैप्सन- रविवार को नया भोजपुर में रोड निर्माण के लिए दूसरे दिन धरना पर बैठे लोग। डुमरांव, निज संवाददाता। नया भोजपुर में चार दिनों से चल रहा धरना-प्रदर्शन दो दिनों से आमरण अनशन में बदल चुका है। आमरण अनशन के दूसरे दिन भी अनशनकारियों से कोई बात नहीं बनने से इसका असर बढ़ता जा रहा है। अनशन पर बैठे भाजपा नेता सह वार्ड पार्षद धनंजय कुमार पांडेय के समर्थन में और लोग आने लगे हैं। अनशन शिविर में बैठे कई ग्रामीणों ने कहा कि सोमवार से अमरण अनशन पर हमलोग भी बैठेंगे। इधर धरना, प्रदर्शन और आमरण अनशन को लेकर रोड बनाने वाले संवेदकों के भी हाथ-पांव फूलने लगे हैं। बता दें कि, नया भोजपुर गांव में जाने वाले तीन रो...