बेगुसराय, नवम्बर 3 -- गढ़हरा(बरौनी), एक संवाददाता। बरौनी प्रखंड अंतर्गत गढ़हरा में जल्द ही प्लस टू स्कूल की सुविधा बहाल होगी। इस आशय का लिखित आश्वासन डीईओ मनोज कुमार व बरौनी बीईओ सुभाष कुमार ने सत्याग्रहियों को दिया। राष्ट्रकवि दिनकर की प्रारंभिक पाठशाला बारो मध्य विद्यालय को प्लस टू स्कूल में अपग्रेड करने की मांग को लेकर इसके गेट के पास स्थित आर्य समाज मंदिर के बरामदे पर समाज सेवा संघर्ष समिति गढ़हरा के अध्यक्ष 80 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा ने 33 घंटे बाद दूसरे दिन अन्न त्याग सत्याग्रह आंदोलन को स्थगित किया। रविवार को बीहट नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार डीएम के निर्देश पर सत्याग्रही से मिलने पहुंचे थे। उनसे आश्वासन मिलने के बावजूद श्री वर्मा ने लिखित स्वीकृति मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। इसके बाद सम...