नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- पानी की गंभीर किल्लत को लेकर अनशन कर रहे बिहार के सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मुकेश कुमार यादव की देर रात तबीयत बिगड़ गई। इसकी सूचना पर पहुंचे डीएम रिची पांडे और विधायक के बीच अनशन स्थल पर पहले नोंकझोंक हुई। इसके बाद डीएम के आश्वासन पर विधायक का अनशन समाप्त कराकर इलाज के लिए डुमरा पीएचसी में भर्ती कराया गया। विधायक के सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें आनन फानन में रेफर करते हुए देर रात पटना ले जाया गया। अपनी मांगों को लेकर आरजेडी विधायक मुकेश कुमार यादव आमरण अनशन के दूसरे दिन अन्न जल का त्याग कर अनशन पर बैठे रहे। सोमवार शाम से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जानकारी मिलने पर डीएम अनशन स्थल पहुंचे। उन्होंने विधायक को समझाने का प्रयास किया। मगर मुकेश कुमार अपनी जिद पर अड़े रहे। फिर डीएम ने विधायक...