आरा, जनवरी 31 -- पीरो, संवाद सूत्र आठ सूत्री मांगों को लेकर पटना में अनशनरत साथियों के समर्थन में जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने शनिवार से काम बंद करने का ऐलान कर दिया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो पीरो की सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में एक फरवरी से अनिश्चितकाल के लिए ताला लटक जायेगा। जन वितरण प्रणाली की दुकानें संचालित करने वाले फिरोज खान, भुनेश्वर राय, सरफाज खान, कामेश्वर सिंह, राजेन्द्र राम, अभय प्रसाद और पप्पू सिंह ने कहा कि सरकार केवल आश्वासन दे रही है और जन वितरण प्रणाली की दुकानदारों की मांगें पूरी नहीं हो रही हैं। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरूण कुमार सिंह आमरण अनशन पर हैं और सरकार उनसे वार्ता तक करना उचित नहीं समझ रही है। ऐसे में भोजपुर जिले के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता हड़ताल पर आ गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्...