गया, जनवरी 27 -- आमस के अनवर खां हत्याकांड का वांटेड और पचास हजार रुपये के इनामी अपराधी गुलशन कुमार को पुलिस ने गुरुआ थाने के हबीबपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के शिकंजे में आए बदमाश का नाम गया जिले के टॉप-10 अपराधियों की फेहरिस्त में भी शामिल था। शेरघाटी में बतौर एएसपी तैनात आइपीएस अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गुरुआ थाने के अमरसी बीघा गांव के अवधेश पासवान का बेटा है। वह लम्बे समय से फरार चल रहा था। आमस के अनवर खां हत्याकांड में शूटर के रूप में उसकी भूमिका सामने आइ थी। पाठकों को मालूम होगा कि 27 सितम्बर 2023 को अपराधियों ने दिन के उजाले में रालोजपा नेता अनवर खां की गम्हरिया के पास जीटी रोड पर गोली मारकर हत्य...