नई दिल्ली, जून 27 -- भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio के पास फाइबर ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भी बड़ा यूजरबेस है। लाखों ग्राहकों के साथ JioFiber देश में सबसे बड़ा फिक्स्ड लाइन इंटरनेट प्रोवाइडर बन चुका है। अगर आप भी JioFiber यूजर हैं और एक ऐसा इंटरनेट प्लान ढूंढ़ रहे हैं, जो अफॉर्डेबल होने के साथ-साथ OTT ऐप्स का एक्सेस भी दे, तो Jio का 599 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। वैसे तो Jio का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान 399 रुपये (+ टैक्स) प्रति माह है। इस प्लान में आपको 30Mbps की स्पीड और हर महीने 3.3TB डाटा मिलता है। इसमें किसी भी OTT ऐप का एक्सेस शामिल नहीं है। यह उन यूजर्स के लिए अच्छा है जिन्हें सिर्फ ब्राउजिंग, वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन क्लासेस के लिए इंटरनेट की जरूरत है। यह भी पढ़ें- JioHotstar देखो ...