मेरठ, नवम्बर 18 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ ठकुराई गुट ने मेरठ मंडल आयुक्त/निर्वाचक रजिस्ट्रेशन ऑफिसर, मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र को ज्ञापन सौंपकर विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन की नामावलियों में पात्र शिक्षकों के नाम शामिल किए जाने की मांग की। संगठन ने स्पष्ट किया इस बार किसी भी कीमत पर फर्जी या अपात्र व्यक्ति निर्वाचन नामावली में शामिल नहीं होने दिए जाएंगे। शिक्षक संघ ने चेतावनी दी किसी भी अधिकारी द्वारा नियमों के विरुद्ध अपात्र शिक्षकों के प्रमाण पत्रों को प्रतिहस्ताक्षरित कर नामावली में शामिल किया गया तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उमेश चंद त्यागी ने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से अपील की वे अपने क्षेत्रों में फर्जीवाड़ा रोकने को ज्ञापन सौंपे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...