नई दिल्ली, जुलाई 19 -- वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए जबर्दस्त फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। यह फीचर यूजर्स को चैट रीकैप देगा। पिछले महीने वॉट्सऐप ने वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.19.14 में चैट्स के मेसेजेस को फटाफट पढ़ने के लिए प्राइवेट एआई मेसेज समरी रोलआउट करना शुरू किया था। यह फीचर यूजर्स को सिंगल चैट के अनरीड मेसेजेस का एक ओवरव्यू देता है, ताकि यूजर चैट को एक-एक करके स्क्रॉल किए बिना कन्वर्सेशन को समझ सकें। अब कंपनी इसी फीचर की प्राइवेसी को और बेहतर करने वाली है। मौजूदा फीचर यूजर्स को सिंगल चैट में अनरीड मेसेजेस की समरी देता है, लेकिन अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर कई चैट्स को सेलेक्ट करके उनकी डीटेल समरी जेनरेट कर सकेंगे।WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप वॉट्सऐप का नया फीचर प्राइवेट प्रोसेसिंग से ...