जहानाबाद, जनवरी 7 -- उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों एवं आमजनों को दिलायी गयी सड़क सुरक्षा की शपथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन अरवल, निज प्रतिनिधि। परिवहन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अंतर्गत जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों एवं आमजनों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक नियमों एवं मानकों की विस्तृत जानकारी भी साझा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर साइनेज का पालन करते हुए वाहन चलाने, गति सीमा का अनुपालन करने तथा यातायात नियमों के प्रत्ति सजग रहने की अपील की गई। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा...