औरंगाबाद, अगस्त 26 -- बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, कोलकत्ता, दिल्ली, मुंबई सहित कई राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार को अमझरशरीफ पहुंची। हसपुरा प्रखंड के अमझर शरीफ स्थित बिहार और भारत में कादरी सूफी सिलसिले के प्रमुख स्तंभ हजरत सैयद मोहम्मदनल कादरी बगदादी का 507वां सालाना उर्स मंगलवार को यहां मनाया गया। यहां विभिन्न राज्यों से आए हजारों लोगों ने शिरकत की और मजार तथा खानकाह पर चादरपोशी की। सरफुद्दीन नैय्यर कादरी और हसनैन कादरी ने अलग-अलग निर्धारित समय के अनुसार हजरत सैय्यदना की कई अनमोल वस्तुओं का दीदार कराया। इस्लामिक इतिहास के अनुसार कादरी सूफी सिलसिले की शुरुआत बगदाद के हजरत अब्दुल कादरी जिलानी ने 1870 में की थी। उनकी 12वीं पीढ़ी के वंशज हजरत सैयद मोहम्मदनल कादरी बगदादी लगभग 596 साल पहले हिन्दुस्तान आए और अमझर शरीफ में...