जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बर्मन ने जमशेदपुर निवासी भाजपा नेता अनमोल वर्मा पप्पू को झारखंड प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। इस सम्बन्ध में संस्था ने औपचारिक पत्र जारी कर जानकारी दी, जिसकी प्रतिलिपि राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत बर्मन सहित सभी केंद्रीय पदाधिकारियों को भी भेजी गयी है।नियुक्ति पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अनमोल वर्मा ने संगठन के राष्ट्रीय प्रबंधक प्रमुख शंकर लाल बर्मन, राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत बर्मन, राष्ट्रीय महासचिव किशोर वर्मा सहित राष्ट्रीय नेतृत्व और वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे समाज की बेहतरी, एकता और संगठन के विस्तार के लिए पूरी निष्ठा और संकल्प के साथ काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...