नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- अमेरिका ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और मोस्ट वांटेड आतंकी अनमोल बिश्नोई को भारत डिपोर्ट कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अनमोल बिश्नोई, पंजाब के दो वांटेड अपराधियों और 197 अवैध प्रवासियों सहित 200 भारतीय नागरिकों को भारत भेज दिया गया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि विमान अमेरिका से उड़ान भर चुका है और बुधवार सुबह 10 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। बता दें कि अनमोल बिश्नोई का भारत आना भारतीय जांच एजेंसियों के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। अनमोल बिश्नोई भारत में कई बड़े अपराध मामलों में वांटेड है। इनमें बाबा सिद्दीकी की हत्या के अलावा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर हुई गोलीबारी की साजिश भी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...