रामगढ़, सितम्बर 28 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पटेल नगर स्थित अनमोल बचपन प्ले स्कूल में शनिवार को नवरात्रि उत्सव पूरे धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्नों ने पारंपरिक गरबा नृत्य और भजनों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की सबसे खास बात रही मां दुर्गा के नौ रूपों की जीवंत झांकी। बच्चों ने शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री के रूप धारण कर ऐसा दृश्य प्रस्तुत किया मानो देवी स्वयं अवतरित हो गई हों। नौ कन्याओं का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया, साथ ही मां दुर्गा व महिषासुर के युद्ध और महिषासुर वध की झांकी को भी बच्चों ने प्रभावशाली ढंग से मंचित किया। इस अवसर पर निदेशक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि अनमो...