बगहा, दिसम्बर 18 -- मैनाटाड़।एक प्रतिनिधि बीआरसी में गुरुवार को विद्यालय के बाहर के 06 से 18 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान हेतु गृहवार सर्वेक्षण हेतु एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापक और नोडल शिक्षकों को दो पालियो में प्रशिक्षक प्रेमप्रकाश कुशवाहा और सुमित कुमार ने विस्तृत जानकारी दी। प्रधानाध्यापक धुरेंद्र साह ने कहा कि 6 से 18 वर्ग के सभी छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण एवं समावेशी शिक्षा प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2019 के अनुसार 6-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है।इसके बावजूद भी कई बच्चे मौलिक अधिकार से वंचित रह जाते हैं। इसी कारण हाउस होल्ड सर्वे हेतु सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ट्रेनर सुमित कुमा...