अमरोहा, जुलाई 3 -- अनफिट स्कूली वाहनों पर शिकंजा कसने की परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। अनफिट 85 स्कूली वाहनों के मालिकों को विभाग ने नोटिस जारी किए हैं। अनफिट वाहनों के खिलाफ विभाग 15 जुलाई तक अभियान चलेगा। इसमें चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर जुर्माने से लेकर सीज करने तक की कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों के खुलने के बाद स्कूली वाहनों की फिटनेस को लेकर परिवहन विभाग गंभीर है। जिले में बिना फिटनेस कराए बच्चों को ढो रहे अनफिट स्कूली वाहनों पर शिकंजा कसने की विभाग ने तैयारी कर ली। इसके लिए विभाग 15 जुलाई तक विशेष चेकिंग अभियान चला रहा है। इसमें अनफिट स्कूली वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान के तहत विभाग अनफिट स्कूली वाहन के मालिक और स्कूल प्रबंधन दोनों पर कार्रवाई करेगा। ऐसे वाहनों की जांच और निगरानी के लिए विभाग ने कार्ययोजना बनाकर ...