चंदौली, जुलाई 19 -- चंदौली। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को सीडीओ आर जगत साईं की अध्यक्षता में जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें स्कूली वाहनों के सुरक्षित परिवहन से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान सीडीओ ने अनफिट स्कूली वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया। वहीं जिन विद्यालयों में अनफिट, बिना वैध प्रपत्रों के वाहनों संचालन होते पाया जाए। ऐसे विद्यालय को चिन्हित कर उनकी मान्यता को रद्द करने संबंधित कार्रवाई करने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिस, परिवहन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्हो...