संभल, जुलाई 11 -- बिना फिटनेस, नियमों के उल्लंघन और व्यावसायिक उपयोग में लगे निजी वाहनों पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है। शासन के निर्देश पर गुरुवार को संभल में परिवहन विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें स्कूली वाहनों, ओवरलोड मालवाहनों और निजी गाड़ियों की बारीकी से जांच की गई। अभियान का फोकस मुख्य रूप से अनफिट स्कूल वाहनों पर रहा। जांच में कई स्कूल वैन और बसें मानकों पर खरी नहीं उतरीं, जिन्हें थाना मण्डी समिति चौकी, कोतवाली, सम्भल में निरुद्ध किया गया। जिन गाड़ियों में बच्चे सवार थे, उनका मौके पर चालान किया गया। बेबी गार्डन पब्लिक स्कूल, एमएस पब्लिक स्कूल, मनोरमा राघव इंटर कॉलेज, मुलायम सिंह यादव इंटर कॉलेज, त्रिवेणी इंटर कॉलेज, साईं आराधना पब्लिक स्कूल, सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वाहनों का चालान किया गया।

हिंदी ह...