बलरामपुर, जुलाई 4 -- बलरामपुर संवाददाता। सहायक संभागीय परिवहन विभाग की ओर से जिले भर में स्कूली वाहनों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को एआरटीओ ने स्कूली बसों की जांच की। उन्होंने जांच के दौरान अनफिट पाए गए पांच स्कूली बसों का चालान किया है। एआरटीओ बृजेश कुमार ने बताया कि माह जुलाई में स्कूली बसों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान 1 जुलाई से शुरू हुआ है जो 15 जुलाई तक चलेगा। अभी तक अभियान में 45 अनफिट व नियम विरुद्ध वाहनों का चालान विभाग की ओर से किया गया है। एआरटीओ ने कहा कि जिले भर में संचालित स्कूल प्रबंध अपने वाहनों के दस्तावेजों की जांच कर लें। दस्तावेजों में कमी होने पर विभाग से संपर्क करें। स्कूल बस वाहन चालक एवं परिचालक संख्या की अपेक्षा अधिक बच्चों को वाहन पर कदापि न बैठाएं। स्कूली बच्चों को लाते व ले जाते समय ओव...