सोनभद्र, जुलाई 8 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा बिजलीघर की 210 मेगावाट क्षमता की तीसरी इकाई भी चालू करली गयी है। इस इकाई को सोमवार देर रात्रि में लगभग 23:16 पर सिंक्रोनाइज कर लिए जाने की जानकारी परियोजना प्रबन्धन ने दी है। यह इकाई तकनीकी कारणों से बीते तीन जुलाई से बंद चल रही थी। इसी के साथ सर्वाधिक सस्ती तापीय बिजली देने वाले 2630 मेगावाट क्षमता के अनपरा बिजलीघर की सभी सातों इकाइयों से एक बार फिर पूर्ण क्षमता से उत्पादन शुरू होने से प्रदेश को बड़ी राहत मिली है। इससे पूर्व सोमवार को ही बंद दूसरी इकाई भी चालू की जा चुकी थी। इस बीच ओबरा बिजलीघर की भी बीते 18 जून से आईडी फैन की समस्या से बंद चल रही 200 मेगावाट क्षमता की 13 वीं इकाई से भी उत्पादन शुरू कर लिया गया है। इस इकाई को मंगलवार आठ जुलाई अपरान्ह 12:47 पर सिंक्रोनाइज किया गया। इस इकाई से शाम...