सोनभद्र, जुलाई 20 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा बिजलीघर की शनिवार अपरान्ह 15:47 पर ड्रम लेवल कम होने से बंद हुई 210 मेगावाट की दूसरी इकाई को लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुन: उत्पादनरत कर लिया गया है। इस इकाई के शाम 18:13 पर सिंक्रोनाइज होने के बाद एक बार फिर उत्पादन निगम के 2630 मेगावाट के अनपरा और 1200 मेगावाट के एमईआईएल के अनपरा सी बिजलीघरों से लगभग पूर्ण क्षमता से प्रदेश को बिजली आपूर्ति प्रारम्भ हो गयी जिससे लगभग तीस हजार मेगावाट तक पहुंच रही बिजली खपत को पूरा करने में काफी मदद मिली है। इस बीच एनटीपीसी रिहन्द बिजलीघर की भी 15 जुलाई को ब्वायलर ट्यूब लिकेज से बंद हुई पांच सौ मेगावाट की दूसरी इकाई को भी शनिवार देर रात्रि में ल्रगभग 21:56 पर सफलता पूर्वक चालू कर लिया गया है। इस बिजलीघर से भी अब पूर्ण क्षमता से बिजली आपूर्ति प्रारम्भ हो...