सोनभद्र, मई 26 -- अनपरा,संवाददाता। बिजली खपत पर प्रदेश में जारी बारिश-आंधी का असर रविवार को भी जारी रहा। बीते 24 घंटों के दौरान लगभग 532 मिलियन यूनिट रही बिजली की मांग रविवार को एक बार फिर घटने लगी। रविवार दोपहर लगभग 18 हजार मेगावाट रह गयी। नतीजतन कम बिजली खपत को देखते हुए बीते 22 मई से हरदुआगंज,जवाहरपुर,पनकी,बीईपीएल आदि बिजलीघरों की कुल 3040 मेगावाट क्षमता की 16 इकाइयां बंद होने के बाद भी ग्रिड सम्भालने के लिए प्रदेश को बेहद सस्ती तापीय बिजली देने वाले अनपरा,ओबरा बिजलीघरों से लगभग 1800 मेगावाट की थर्मल बैकिंग दिन भर करानी पड़ी। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक अनपरा बिजलीघर से लगभग 870 मेगावाट उत्पादन कम करने के निर्देश दिये गये जबकि लैंको अनपरा सी से494 मेगावाट और ओबरा बिजलीघर से 434 मेगावाट उत्पादन घटाने को कहा गया । सिंगरौली की छठवीं इकाई चा...