नई दिल्ली, जुलाई 29 -- क्योंकि सास भी कभी बहू 2 की घोषणा के बाद अनुपमा और रुपाली गांगुली को लोग निशाने पर लिए हैं। लोग ट्रोलिंग कर रहे थे कि अनुपमा की गद्दी खतरे में है। रुपाली गांगुली परेशान हैं वगैरह-वगरैह। अब स्टार प्लस ने ऐसा प्रोमो जारी किया है जो तुलसी और अनुपमा दोनों के फैन्स को खुश कर देगा। इसमें अनुपमा तुलसी का स्वागत कर रही हैं। हालांकि इस पर भी लोग लिख रहे हैं कि अनुपमा ने दिल पर पत्थर रखकर तुलसी का स्वागत किया है।अनुपमा को तुलसी का कॉल स्टार प्लस ने प्रोमो शेयर किया है। इसमें रुपाली गांगुली यानी अनुपमा, स्मृति ईरानी यानी तुलसी को वीडियो कॉल करती हैं। अनुपमा बोलती हैं, 'जय श्रीकृष्ण तुलसीबेन।' तुलसी जवाब देती हैं, 'जय श्रीकृष्ण।' फिर अनुपमा बोलती हैं, 'तीन-चार दिन से सोच रही थी कि आपको कॉल करूं। वो क्या है ना कि सभी लोग यही अंद...