बोकारो, अगस्त 7 -- फुसरो, प्रतिनिधि। अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में बुधवार को संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कस्तूरबा संकुल के छह विद्यालयों में अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो सहित कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ढोरी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुपकाडीह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मकोली व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिछरी के भैया-बहनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय संस्कृत, संस्कृति ज्ञान, विज्ञान, वैदिक गणित, संगणक, अंग्रेजी, कथा कथन, त्वरित भाषण, मूर्ति कला व आचार्य पत्र वाचन था। कस्तूरबा का स्थान संस्कृत विषय में शिशु वर्ग प्रथम बाल वर्ग प्रथम किशन वर्ग तृतीय, संस्कृति ज्ञान किशोर वर्ग में द्वितीय स्थान, विज्ञान विषय में शिशु वर्ग प्रथम बाल वर्ग प्रथम किशोर...