मेरठ, सितम्बर 8 -- दूरसंचार विभाग के इनपुट के बाद मेरठ एसओजी और साइबर क्राइम टीम ने मेरठ में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों की गिरफ्तारी की है। खुलासा हुआ कि 19 साल का अपनढ़ आरोपी गैंगलीडर है और छह माह से लिसाड़ी गेट में टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे। आरोपियों से एक सिम स्लॉट, चार राउटर, 22 सिम और तीन लैपटॉप समेत सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनके खिलाफ टेलीकॉम एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने यू-टयूब और अपने पुराने साथी से फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का पूरा सेटअप बनाना सीखा था। आरोपी बिट-कॉइन में लेनदेन कर रहे थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया दूरसंचार विभाग को इनपुट मिला था कि विदेशों से कुछ कॉल लिसाड़ी गेट में आ रही हैं, जिन्हें लोकल नेटवर्क पर वीओआईपी के जरिये ट्रांसफर कर नुकसान पहु...